एशिया कप सुपर संडे मुकाबला : टॉस जीतकर पाक ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया

एशिया कप सुपर संडे मुकाबला : टॉस जीतकर पाक ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया

DESK : एशिया कप 2022 में आज दूसरी बार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। संडे को हो रहे इस सुपर मुकाबले के अंदर पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीता है और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। 


पिछले मैच में हांगकांग के खिलाफ आराम करने वाले हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हो गई है। हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में मैच विनर साबित हुए थे। भारतीय टीम में इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 3 बदलाव किए हैं। दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, यूज़वेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। 


उधर पाकिस्तानी टीम की तरफ से आज मैदान में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर ज़मान, खुश्दिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह को उतारा है।