PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुई हैं. राष्ट्रीय जन-जन पार्टी भी पूरी तैयारी में लगी हुई है. राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को बरबीघा और शेखपुरा विधानसभा का दौरा किया.
मंगलवार को बरबीघा और शेखपुरा विधानसभा दौरे के दौरान राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने हर सुख-दुःख में लोगों का साथ देने का वादा किया. उन्होंने कहा की दर्जनों गाँवों के लोगों का आशीर्वाद उनके साथ है. लोगों ने कहा की उनके अंदर श्री बाबू की छवि दिखती है. बरबीघा के लोगों ने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया.
बरबीघा की जनता से आशुतोष ने कहा कि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का वादा किया है लेकिन वो हर सुख-दुःख में उनके साथ रहेंगे. पिन्जरी, शेरपर, पुनेशरा, खोजागाछी, बबनबीघा गांवों का वो विकास करेंगे. मजबूत प्रत्याशी के नाम पर चर्चा हो रही है. जल्द ही प्रत्याशी के बारे में वहां की जनता को बताया जायेगा.
शेखपुरा के भी लगभग एक दर्जन गांवों में भी आशुतोष ने जनसंपर्क किया. इस दौरान जनता का आशीर्वाद पाकर वह काफी खुश दिखें. बुधवार को आशुतोष राजगीर विधानसभा क्षेत्र में दौरा करेंगे.