1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Feb 2022 09:06:11 AM IST
- फ़ोटो
BANKA : आज सुबह सुबह ही बिहार के लिए शोक की खबर आई है. बांका जिले के बाराहाट प्रखंड के महुआ गांव निवासी सेना के जवान सोनू कुमार असम में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. इसकी सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. स्वजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह साथियों के साथ सोनू ड्यूटी पर जा रहे थे.
इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें सोनू सहित दो जवान शहीद हो गए. सोनू के पिता रिटायर्ड सैनिक त्रिभुवन यादव एवं उनकी शिक्षिका मां सहित अन्य स्वजन भागलपुर में रहते हैं. घर पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी है.
सोनू की पत्नी कविता देवी बिहार पुलिस में सुपौल जिले में कार्यरत है. सोनू की शादी 2018 में भागलपुर जीरोमाइल में हुई थी. उन्हें ढाई वर्षीय का पुत्र विभांशु कुमार है. सोनू के साथियों ने बताया कि वे काफी मिलनसार थे. कभी कभी छुट्टियों में घर आने पर सभी से मिलते जुलते थे. होनहार लाल के शहीद होने पर महुआ गॉव में मातमी मौहल है.