नहाने के दौरान नहीं रहा गहराई का अंदाजा, सोन नदी में डूबकर युवक की मौत

1st Bihar Published by: 11 Updated Sun, 14 Jul 2019 09:15:37 PM IST

नहाने के दौरान नहीं रहा गहराई का अंदाजा, सोन नदी में डूबकर युवक की मौत

- फ़ोटो

ARWAL: सोन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक रामपुर वैना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिमा देवी का भतीजा है. घंटों मशक्कत बाद गोताखोर ने शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक मिथुन पासवान अपने साथियों के साथ सोन नदीं में स्नान कर रहा था. इसी बीच वो खाई की ओर चला गया. जिस कारण उसकी डूबने से मौत हो गयी. लोगों की माने तो अवैध तरीके से बालू खनन के कारण सोन नदीं में जहां तहां गड्ढा बन गया है. जिस कारण आए दिन ऐसी घटनाए होती है. घटना की सूचना पाकर भूमि सुधार उप समाहर्ता ब्रजेश कुमार पांडे, कलेर सीओ, बीडीओ और परासी थाना प्रभारी पहुंचे और परिजनों को ढढ़ास बंधाते हुए सरकारी सहायता पहुंचाने का भरोसा दिया.