ARWAL: अरवल के अरोमा होटल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विनोद कुमार, कृष्ण तिवारी और अरुणा कुमारी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सं० 02 के MLC प्रत्याशी जीवन कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में शामिल शिक्षक विनोद, कृष्ण तिवारी और अरुणा कुमारी ने अपने शिक्षण वर्षों से सभी को रूबरू कराया अपने शिक्षक जीवन काल में क्या परेशानियाँ आयी I कैसे सरकार की नीतियाँ शिक्षकों के लिए कष्टप्रद रही ये उजागर किया। कहा कि पिछले कई वर्षों से शिक्षकों से झूठा वादा किया जाता रहा है I अब इस झूठे वादे करने वाले से सभी शिक्षको को दूर रहने की सलाह दी।
विनोद कुमार ने करुणा भरे शब्दों में सभी शिक्षक बंधुओं से एकजुट होने की बात कही कि अब हमें और सरकार के नुमाइदों से धोखा नहीं चाहिए। हम सभी बदलाव चाहते थे लेकिन अभी तक कोई मजबूत प्रतिनिधि नहीं मिला था लेकिन आज जीवन कुमार से मिलकर यह कमी पूरी हुई I हम सभी शिक्षकों को अब मजबूत कंधा चाहिए जो जीवन कुमार हैं। ये हमारी बातों को सदन में मजबूती से उठाएगें I
विनोद कुमार ने कहा कि वे जीवन कुमार को उस समय से जानते हैं जब वे बिहटा में चुनाव प्रक्रिया में एक शिक्षक की निधन की खबर सुनकर 7 दिन सड़क पर धरना दिए थे और उनके परिवार को न्याय दिलाया था I
मौके पर जीवन कुमार ने कहा कि आप शिक्षकों ने जो हमारे ऊपर समर्थन जताया है खून की एक बूंद भी हमारे शिक्षक हित को समर्पित रहेगा I हम बुलंदी से आपकी आवाज को सदन में उठाएगें हम समान काम के लिए समान वेतन तथा स्थानान्तरण की निति बनवाएगें जीवन कुमार ने शिक्षको से कहाँ की एक आज्ञाकारी पुत्र की भाँती तथा लक्ष्मण जैसा भाई बनकर आपके लिए सदैव तत्पर रहूँगा I