अरवल में पैक्स चुनाव नामांकन के दौरान मुखिया की पिटाई, मारपीट में 6 लोग जख्मी

अरवल में पैक्स चुनाव नामांकन के दौरान मुखिया की पिटाई, मारपीट में 6 लोग जख्मी

ARWAL : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है अरवल जिले से जहां पैक्स चुनाव के नामांकन के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट की इस घटना के दौरान एक पक्ष के लोगों ने मुखिया को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया है. मुखिया संघ के अध्यक्ष समेत आधा दर्जन लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात जिले के करपी प्रखंड की है. जहां करपी प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया संघ के अध्यक्ष की जमकर पिटाई हुई. मिली जानकारी के मुताबिक पैक्स चुनाव के नॉमिनेशन के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान वहां मुखिया भी मौजूद थे. दोनों पक्षों में देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. जिसमें मुखिया को काफी गंभीर चोटें आईं. 


मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर पथराव भी किया गया. इस पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जख्मी मुखिया ने बताया कि मामूली सी बात पर विवाद शुरू हुआ था. दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने की कोशिश की जा रही थी. इस दौरान मारपीट शुरू हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.