अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बरामद, 14 धंधेबाज गिरफ्तार

अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बरामद, 14 धंधेबाज गिरफ्तार

ARWAL: अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर तेलपा ओ०पी० के राधेबिगहा गांव में छापेमारी की और 14 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के पता चला था कि नागेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुकेश पटेल के घर में उनके बेटे सुमित कुमार एवं भांजा रौशन कुमार उर्फ लड्डू द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। लेथ मशीन एवं कई छोटे बड़े औजारों की सहायता से हथियार फिनिसिंग का कार्य मुंगेर जिला के अवैध हथियार निर्माण करने वाले कारीगरों के द्वारा किया जा रहा है।


मिली सूचना के आधार पर अरवल पुलिस अधीक्षक विद्या सागर के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम अरवल जिला कई पुलिस पदाधिकारी/कर्मी समेत STF बिहार एवं STF कोलकता की टीम भी शामिल थी। उक्त टीम द्वारा राधे बिगहा गांव में छापेमारी कर 14 अवैध हथियार निर्माण करने वाले कारीगरो के साथ हथियार निर्माण करने वाले कई मशीन एवं कई निर्मित / अवैध निर्मित पिस्टल एवं कारतूस बरामद कर लिया गया। 


सुनील कुमार दास (फिनिसिंग कारिगर), पिता-दामोदर दास, ग्राम-हसनगंज,दशरथ साह (फिनिशिंग कारीगर), पिता-राधे साह, ग्राम-चुआबाग, पंकज कुमार (लेथ कारीगर), पिता रामचन्द्र मंडल, ग्राम-कासिम बाजार, नन्दु चौधरी (फिटिंग कारीगर), पिता-मोहन चौधरी, ग्राम-छोटी मिर्जापुर,राहुल कुमार (ड्रील कारीगर), पिता-स्व० फन्दूस महतो, ग्राम-मुखबीय,विशाल कुमार (हल्पर), पिता-स्व० दिलीप विश्वकर्मा, ग्राम-छोटी मिर्जापुर, संजय कुमार साह (ड्रील कारीगर), पिता-राजकिशोर साह, ग्राम-मुखबीरा, प्रवीण कुमार (ड्रील कारीगर), पिता-स्व० योगेन्द्र प्रसाद, ग्राम-हेरू दियरा,अशीष कुमार शर्मा (ग्राइन्डर कारीगर), पिता-स्व० नन्द लाल शर्मा, ग्राम-छोटी मिर्जापुर,रौशन कुमार उर्फ लड्डु, पिता-स्व० अखिलेश सिंह, सा०-सेम्मुभा, थाना-मेहन्दिया, मुकेश पटेल उर्फ नागेन्द्र कुमार सिंह, पिता स्व.शिवनारायण साही, सा0-राधे विगहा, थाना-करपी (शहरतेलपा ओपी),आरती कुमारी, पति-रौशन कुमार, सा०-सेम्भुआ, थाना-मेहन्दिया, दुर्शी देवी, पति-मुकेश पटेल उर्फ नागेन्द्र कुमार सिंह सा०-राधे विगहा, थाना-करपी(शहरतेलपाओ0पी0),सुमित कुमार, पिता-मुकेश पटेल, पिता-राघो विगहा, थाना-करपी (शाहतेलपा ओपी) इन सभी 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है|


बरामदगी में सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल-06, अर्थ निर्मित सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल-06, पिस्टल बॉडी-06,पिस्टल स्लाइडर-07, बैरल-06, 7.65 एम०एम० की जिंदा गोली -07, 7.65 एम०एम० की गोली का खोखा-01, बडा लेथ मशीन-01, बडा ड्रिल मशीन-02, बड़ा मिलींग मशीन-03, बड़ा इलेक्ट्रीक ग्राईडर मशीन-01,वॉईश मशीन-11,हेड वॉईश मशीन-03,इलेक्ट्रीक वेल्डिंग मशीन-01,जैक-01, ग्रांईडर कटर-03, हैंड ड्रिल मशीन-01, छोटा-बड़ा रेती-275,हेक्सा सेट-06, हेक्सा ब्लेड-75,हथौडी-05 सहित छोटा-बड़ा छेनी-18 एवं अन्य हथियार बनाने के बड़े पैमाने पर कच्चा सामग्री बरामद हुआ है।