ARWAL : बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं.इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है अरवल जिले से जहां एक दलित महिला के साथ तीन बदमाशों ने मिलकर गैंगरेप किया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात अरवल जिले के कुर्था थाना इलाके की है. जहां मानेपाकड़ गांव में एक महिला के साथ तीन बदमाशों ने मिलकर दरिंदगी की. पीड़िता की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक महिला बाजार से लौट रही थी. इस दौरान तीन बदमाशों ने उसे किडनैप कर लिया. फिर बदमाश महिला को एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किये.
पीड़िता ने महिला थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल के लिए महिला पुलिस की अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.