ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान

अरवल में बोले पप्पू यादव..अपराधियों में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ, नेता और मंत्री का मिल रहा संरक्षण

1st Bihar Published by: mritunjay Updated Tue, 13 Dec 2022 08:14:01 PM IST

अरवल में बोले पप्पू यादव..अपराधियों में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ, नेता और मंत्री का मिल रहा संरक्षण

- फ़ोटो

ARWAL: अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में अगलगी की घटना में मां-बेटी के मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने मृतक के परिजनों को 40 हजार रूपये की आर्थिक मदद की। 


इस दौरान पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार में बैठे मंत्री, विधायक और पुलिस प्रशासन के लोग माफिया और अपराधियों के साथ सांठ-गांठ से रुपए की वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बालू माफिया हो या शराब माफिया नेता मंत्री उन्हें संरक्षण दे रहे हैं यही कारण है कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय खत्म हो गया है और इस तरह के घटना को अंजाम दिया जा रहा है।


जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस दौरान गद्दोपुर के दलित परिवार को ₹25 हजार रुपये की आर्थिक मदद की| मृतका सुमन देवी के पति और गद्दोपुर के पीड़ित परिवार से पूरे घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की और दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय है आरोपी को 3 महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे फांसी पर लटकाए जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लिए लॉयर खड़ा करूंगा और लोअर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक स्पीडी ट्रायल चलाने की कोशिश कर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे। 


उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध हृदय विदारक हैं और ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में बैठे मंत्री विधायक और पुलिस प्रशासन के लोग माफियाओं और अपराधियों के साथ सांठगांठ से रुपए की वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बालू माफिया हो या शराब माफिया नेता मंत्री उन्हें संरक्षण दे रहे हैं यही कारण है कि अपराधियों के मन से भय समाप्त हो गई है और इस तरह के घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रौशन शर्मा पंकज यादव सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे|


बीजेपी पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग वहां दंगा फैलाना चाहते हैं। चिराग पासवान और पशुपति पारस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि परासी की घटना में पासवान परिवार जातिवाद कर रहा है। जातिवाद के कारण ही अपराधियों के खिलाफ लोग नहीं बोल पाते हैं। अरवल में हत्या की तीन घटना हुई लेकिन सिर्फ परासी घटना पर ही पासवान परिवार ने दुख व्यक्त किया यह दुर्भाग्यपूर्ण है।


कटिहार घटना पर दुख जताते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल की उपज है। 5 सालों से 500 एकड़ जमीन पर खेती नहीं होने दी। आसपास के इलाके के लोग उस पर भैंस चराते हैं। भैंस चराने के लिए उनसे ₹1000 महीना लिया जा रहा है। यही कारण है कि किसान भूखे मर रहे है।