ARWAL : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने की पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है अरवल से जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर परिषद ऑफिस में एक कर्मचारी के ऊपर जानलेवा हमला किया है. महिला कर्मी गंभीर रूप से जख्मी बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां नगर परिषद ऑफिस में दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक महिला सफाई कर्मी को नगर परिषद ऑफिस में घुसकर चाकू से गोद दिया. महिला कर्मी गंभीर रूप से जख्मी बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई का रही है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जख्मी महिला से मिलने पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी बृज किशोर पाण्डेय ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है.