अरवल में डायरिया से 9 लोग बीमार, झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के दौरान 2 सगे भाईयों की मौत

अरवल में डायरिया से 9 लोग बीमार, झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के दौरान 2 सगे भाईयों की मौत

ARWAL: बिहार के अरवल जिले में डायरिया से 9 लोग बीमार हो गये हैं। जिसमें दो सगे भाईयों की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान 6 वर्षीय प्रिंस और 2 साल के संदीप के रूप में हुई है दोनों सगे भाई थे। वही बीमार 7 लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है। 


घटना अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के चनौरा गांव की है। डायरिया के प्रकोप से ग्रामीण भी परेशान है। उनका कहना है कि 9 लोग डायरिया से ग्रसित हुए जिनका इलाज गांव के झोलाछाप डॉक्टरों ने शुरू किया जिसके कारण दो बच्चों की मौत हो गयी। जबकि सात लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


घटना की सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिकांत कुमार को ग्रामीणों ने दी। जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम को गांव में भेजा। जिसके बाद सात मरीजों को एंबुलेंस से करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां सभी का इलाज शुरू किया गया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि डायरिया से पीड़ित दोनों बच्चों को खैरा बाजार में स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के पास इलाज के लिए परिजन ले गये थे लेकिन सही से इलाज नहीं होने की वजह से दोनों सगे भाईयों की मौत हो गयी। जिसके बाद अन्य 7 लोगों को करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है अब पहले से सभी की हालत बेहतर है।