ARWAL : बिहार में जिस गति से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. यह सूबे की पुलिस के लिए चिंता का विषय है. इस वक्त की बड़ी खबर प्रशासनिक महकमे को लेकर सामने आ रही है. जहां अरवल पुलिस में भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों का ट्रांसफर किया गया है. जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए एसपी राजीव रंजन ने 12 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. SP राजीव रंजन ने इन पुलिसकर्मियों को नई पोस्टिंग दी है.
अपराध पर नकेल कसने के लिए अरवल पुलिस कप्तान ने यह बड़ा फैसला लिया है. पुलिस कप्तान ने बड़ा फेरबदल किया है. एसपी ने 12 पुलिसवालों का तबादला किया है. बताया जा रहा है कि अरवल एसपी राजीव रंजन ने पिछले कई महीनों से एक ही थाने में जमे दारोगा और सहायक अवर निरीक्षक का तबादला किया है.
अपराध पर नियंत्रण को लेकर अरवल पुलिस कप्तान राजीव रंजन ने इन अधिकारियों का तबादला किया है. इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि एसपी के इस फैसले के बाद जिले में अपराध पर नकेल कसा जाएगा.