1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Nov 2023 10:49:56 AM IST
- फ़ोटो
ARWAL : बिहार के अरवल जिले में पुलिस ने रेड लाइट एरिया से चार महिलाएं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। अरवल में पुलिस ने व्यापक तरीके से छापेमारी की है। इस दौरान यहां दूसरे राज्यों की आठ लड़कियों को बरामद किया गया है। यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के जनकपुर रेड लाइट एरिया का बताया जा रहा है। यह छापेमारी एसपी मो.कासिम के निर्देश पर गठित पुलिस पदाधिकारियों की रेस्क्यू टीम ने छापेमारी कर शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि नाबालिग की तस्करी कर जबरन रेड लाइट एरिया में रख दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिली थी। मामले के सत्यापन के लिए रेड लाइट एरिया में एसडीओ राजीव रोशन एवं डीएसपी राजीव रंजन के अलावे अलग-अलग थाने की पुलिस ने एक साथ घेराबंदी कर अभियान चलाया। मंजू थियेटर से दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया, जो किशनगंज और पटना की रहने वाली हैं। कई वर्षों से यहां नाच गान करती हैं। दो महिला यहां की स्थाई निवासी हैं।
वहीं, इसी दौरान स्कॉर्पियो पर सवार तीन युवकों को शराब के नशे में पकड़ा गया।तीनों सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा और उमैराबाद गांव के रहने वाले हैं। तीनों गिरफ्तार युवक को संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। डीएसपी राजीव रंजन ने बताया कि महिलाओं को पूछताछ के बाद फिलहाल अल्पावास गृह में भेजा गया है। छापेमारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर संजीत सिंह के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।