ARWAL: नीतीश सरकार ने अरवल के एडीएम को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय कुमार अरवल जिले में अपर समाहर्ता सह बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर तैनात थे। संजय कुमार पर वरीय अधिकारी की छवि धूमिल करने जैसे गंभीर आरोप हैं।
सीनियर अफसर की रिपोर्ट के बाद सरकार ने उन्हें सस्पेंड किया दिया है। एडीएम संजय कुमार के खिलाफ बंदोबस्त कार्यालय से संबंधित कार्यों में लगातार शिकायत मिलने, नकारात्मक कार्य करने,अनुशासनहीनता,स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करने तथा वरीय पदाधिकारी की छवि धूमिल करने संबंधी गंभीर आरोप था।
इसके बाद सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में संजय कुमार का मुख्यालय पटना आयुक्त का कार्यालय निर्धारित किया है। अपर समाहर्ता संजय कुमार के खिलाफ आरोपों की विस्तृत जांच के लिए आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्यवाही चलने का आदेश अलग से जारी किया जाएगा।