ARA : आरा के बहुचर्चित सेक्स रैकेट कांड में आरजेडी विधायक अरुण यादव अंडर ग्राउंड चल रहे हैं। अरुण यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को अब तक वारंट नहीं मिला है। गुरुवार को कोर्ट बंद होने के कारण पुलिस वारंट हासिल नहीं कर पाई आज पुलिस कोर्ट में अर्जी देकर विधायक अरुण यादव की गिरफ्तारी का वारंट लेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=50lsDZnuclc
सेक्स रैकेट कांड की पीड़िता ने आरा के संदेश से आरजेडी के विधायक अरुण यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 18 जुलाई को इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था लेकिन पुलिस अरुण यादव के खिलाफ लंबे समय तक चुप्पी साधे बैठी रही। स्वयंसेवी संस्थाओं के हस्तक्षेप से पीड़िता का बयान 164 के तहत दूसरी बार दर्ज हुआ और मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने विधायक के पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी की लेकिन लगभग 2 महीने बाद की गई छापेमारी में एफएसएल की टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा।
उधर विधायक के साथ तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों को जिला प्रशासन ने वापस बुला लिया है। पुलिस ने संदेश विधायक को सेक्स रैकेट कांड में आरोपी बना तो लिया है लेकिन उसकी चुप्पी अभी इस मामले पर बनी हुई है। उधर विधायक के पैतृक गांव अगिआंव प्रखंड स्थित लसाढ़ी से लेकर पटना आवास तक के ठिकानों पर सन्नाटा पसरा है। विधायक कहां है इसकी जानकारी किसी को नहीं लेकिन उसके परिवार के लोग अब भी मामले को मैनेज करने में लगे हुए हैं।
आरा से केके सिंह की रिपोर्ट