फैमली पेंशन नहीं लेगा जेटली का परिवार, कम सैलरी वालों के बीच रकम बांटने को कहा

फैमली पेंशन नहीं लेगा जेटली का परिवार, कम सैलरी वालों के बीच रकम बांटने को कहा

DELHI : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्व. अरुण जेटली का परिवार फैमिली पेंशन नहीं लेगा। जेटली के परिवार की तरफ से राज्यसभा सभापति को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है। जेटली के परिवार टेंशन लेने से इंकार कर दिया है। 

जेटली के परिवार ने राज्यसभा सभापति को जो पत्र लिखा है उसमें इस बात का आग्रह किया गया है कि पेंशन की रकम राज्यसभा के उन कर्मचारियों के बीच बांट दी जाए जिनकी सैलरी कम है। संभव है कि राज्यसभा के सभापति जेटली परिवार के इस आग्रह को स्वीकार कर लें। 

वरिष्ठ बीजेपी नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 23 अगस्त को एम्स में निधन हो गया था। वह राज्यसभा के सदस्य रहे लिहाजा उनके निधन के बाद परिवार को पेंशन मिलना तय था।