PATNA: बड़ी खबर पटना से जहां बेऊर थाने से गिरफ्तार हुए घूसखोर पांच पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है. इन पुलिसवालों को 3 अगस्त तक के लिए जेल भेजा गया है.
बता दें कि लाखों रुपए घूस लेकर आरोपियों को छोड़ने के आरोप में इन पांचों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर इन्हें निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल कुछ दिनों पहले एक कैश वैन से लूट के मामले में बेऊर थाने में गिरफ्तार आरोपियों के साथ-साथ इन घूसखोर पुलिसवालों ने लूटे हुए सिक्के भी छोड़ दिए थे. इस बात की जांच के बाद यह पाया गया कि लूट की घटना के दिन सिक्के लूट कर फरार हो रहे अपराधियों को बेऊर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था साथ ही लूटे हुए सिक्के भी बरामद कर लिए थे लेकिन पुलिसवालों ने आरोपियों से रुपए लेकर उन्हें छोड़ दिया था.
पटना से चंदन की रिपोर्ट