ARRAH: आरा में हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के सुरौंधा कॉलोनी का है। जहां कोइलवर नगर पंचायत के पठान कॉलोनी के वार्ड नंबर 7 निवासी मोहम्मद माजिद खान के पुत्र मोहम्मद छोटे को हथियारबंद अपराधी ने बैक टू बैक 2 गोली मारी।
गोली की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को शहर के बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आरा सदर अस्पताल के सर्जन डॉ विकास सिंह की देखरेख में उसका इलाज कराया जा रहा। वहीं घायल युवक मोहम्मद छोटे ने बताया कि 10 दिन पूर्व उसने एक युवक को 16 हजार रुपए बतौर कर्ज दिया था।
पैसे की मांग करने पर भड़क गया और घर से पिस्टल लाकर उस पर अंधाधुंध गोली चला दी। दो गोली उसके पेट में लग गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वहीं घायल युवक का इलाज कर रहे हैं सर्जन डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि युवक की स्थिति काफी नाजुक है। उसे दो गोली पेट में लगी है और अभी तीन से चार घंटे ऑपरेशन चलेगा उसके बाद ही कुछ बता पाना मुमकिन होगा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोइलवर एसडीपीओ 2 रंजित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।