आरा में हुई फायरिंग में एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर, बच्चों के विवाद में वारदात को दिया अंजाम

आरा में हुई फायरिंग में एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर, बच्चों के विवाद में वारदात को दिया अंजाम

ARRAH : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर भोजपुर जिले से हैं जहां बच्चों के विवाद में ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं। फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गयी जबकि दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है।


कारनामेपुर ओपी के रमकढ़हई डेरा गांव से ये बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बच्चों के बीच खेल-खेल में हुए विवाद के बीच घर के अभिभावक कूद गये। तैश में आकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो लोगों को गोली लग गयी। मौके पर ही एक शख्स ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है।


वारदात के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। मौका-ए-वारदात  पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। इस बीच वारदात को अंजाम दे आरोपी मौके से फरार हो गया है।