आरा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या : इलाके में सनसनी

आरा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या : इलाके में सनसनी

ARRAH : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अपराधियों ने इस बार अपनी उपस्थिति आरा में दर्ज करायी है, जहां दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना टाउन थानाक्षेत्र के मझौंवा गांव स्थित बांध के पास की है जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी।


पुलिस ने जब डेड बॉडी का एक्सरे कराया तब मृतक के पैंट के पॉकेट से तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गए। मृतक की पहचान कुदरिया गांव निवासी हेमंत कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र प्रिंस सिंह के रूप में हुई है जो पेशे से व्यवसायी थे। बताया जाता है कि जमीन का विवाद चल रहा था। जमीन को लेकर प्रिंस सिंह की हत्या की गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।