MUMBAI: पुलिस ने एक चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें घसीटकर पुलिस वैन में बैठाने और मारपीट करने का भी आरोप मुंबई पुलिस पर लगा है. बताया जा रहा है कि एक पुराने सुसाइड केस में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
अलीबाग लेकर गई पुलिस
मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र सीआईडी ने 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक की सुसाइड की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.अर्णब को अलीबाग ले जाया गया है.
पुलिस पर मारपीट करने का आरोप
जिस चैनल के संपादक को गिरफ्तार किया गया उसके और से बताया गया है कि गोस्वामी के साथ पुलिस ने हाथापाई और मारपीट किया है. कुछ स्क्रीन शॉट भी शेयर किया गया है. कुछ वीडियो में भी दिख रहा है कि मुंबई पुलिस उनके घर में घुसी हुई है. इस दौरान दोनों के बीच बहस हो रही है.
सूचना प्रसारण मंत्री ने की निंदा
गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुंबई में प्रेस-पत्रकारिता पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है. यह इमरजेंसी की तरह ही महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई है. हम इसकी भर्त्सना करते हैं.