वोटिंग से पहले भगवान के दरबार में पहुंचे केजरीवाल और तिवारी, दोनों ने जीत का मांगा आशीर्वाद

वोटिंग से पहले भगवान के दरबार में पहुंचे केजरीवाल और तिवारी, दोनों ने जीत का मांगा आशीर्वाद

DELHI: विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को वोटिंग होने वाली है. इससे पहले आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली बीजेपी के प्रभारी मनोज तिवारी भगवान के दरबार में पहुंचे. दोनों ने चुनाव में जीत और बहुमत की सरकार बनाने का आशीर्वाद मांगा.

केजरीवाल का दावा-भगवान ने की काम की तारीफ

अरविंद केजरीवाल ने आज कनॉट प्लेस स्थिति हनुमान मंदिर गए. जिसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि’’ CP के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. देश और दिल्ली की तरक़्क़ी के लिए प्रार्थना की. भगवान जी ने कहा - “अच्छा काम कर रहे हो. इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो. फल की चिंता मुझ पर छोड़ दो. सब अच्छा होगा.’’

मनोज तिवारी पहुंचे कात्यायनी मंदिर

मनोज तिवारी भी पीछे नहीं रहे वह भी छतरपुर में स्थिति मां आद्य कात्यायनी मंदिर पहुंचे और मां की पूजा की. इस दौरान तिवारी ने आरती कर दिल्ली की दंगल में बीजेपी की जीत की कामना की. बता दें कि कल वोटिंग होने वाली है. यहां पर आप पार्टी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है तो वही, बीजेपी जदयू और लोजपा के साथ मिलकर 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यहां पर मतों की गिनती 11 फरवरी को होगी. 11 को ही पता चलेगा की किस पर भगवान का कृपा हुआ है.