बिहार: ग्रामीणों ने चोर का हल्ला कर DSP और थानेदार पर किया पथराव, हमले में कई पुलिसकर्मी घायल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Jan 2021 09:19:09 AM IST

बिहार: ग्रामीणों ने चोर का हल्ला कर DSP और थानेदार पर किया पथराव, हमले में कई पुलिसकर्मी घायल

- फ़ोटो

ARARIYA: पुलिस छापेमारी करने गई हुई थी, लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने चोर का हल्ला कर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस हमले में डीएसपी, थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. यह घटना नरपतगंज के गढ़िया गांव की है.

घटना में फारबिसगंज डीएसपी गौतम कुमार, थानाध्यक्ष एमए हैदरी, डीएसपी के गार्ड मुन्ना कुमार, समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. घायल पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डीएसपी के बॉडीगार्ड के सर पर गंभीर रूप से चोट पहुंची है. पुलिस ने कहा कि हमला करने वाले ग्रामीणों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

शातिर ठग को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस

शातिर ठगों का का सरगना अब्दुल कादिर के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी. उसको गिरफ्तार करने के लिए ही पुलिस पहुंची हुई थी, लेकिन ग्रामीणों ने चोर को हल्ला कर पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने अब्दुल कादिर को किसी तरह से गिरफ्तार कर लिया है. वह नरपतगंज के खैरा गढ़िया का रहने वाला है. वह राजस्थान के एक कारोबारी से करीब 21 लाख की ठगी कर चुका है. इसको लेकर नरपतगंज थाना में केस दर्ज कराया गया था. इसका गिरोह नकली सोना देकर पैसे की ठगी का धंधा बरसों से करते आ रहा है.