ARARIYA: बिहार के अररिया से एक बड़ी खबर आ रही है. बच्चा चोरी के आरोप में युवक की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. पिटाई के बाद जमकर हंगामा हो गया.
हंगामा शांत कराने पहुंची पुलिसकर्मियों की भी लोगों ने पिटाई कर दी. घटना अररिया जिले के सिमराहा के जागीर हलहलिया की है. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि दो पुलिसकर्मियों को भीड़ बंधक बनाए हुए है. फिलहाल भीड़ पुलिसकर्मियों को छोड़ने को तैयार नहीं है. बता दें कि बच्चा चोरी के अफवाह में अब तक बिहार के कई जिलों में सैकड़ों लोगों की पिटाई हो चुकी है.