अररिया में जिंदा जलाकर महिला की हत्या, 10 महीने के बच्चे की भी मौत

अररिया में जिंदा जलाकर महिला की हत्या, 10 महीने के बच्चे की भी मौत

ARARIA : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है अररिया जिले से जहां अपराधियों ने एक महिला को जिंदा जला दिया. इस घटना में महज दस महीने के एक बच्चे की भी हत्या हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के रानीगंज थाना इलाके की है. जहां भौरहा पंचायत के बेलगच्छी गांव में महज 10 महीने के एक बच्चे की हत्या हो गई. इस मामले में एक महिला की भी जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैली हुई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. रानीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि जिंदा जलाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्त आरोपियों से पूछताछ कर रही है.