बिहार में बेलगाम अपराधी: नालंदा में ई-रिक्शा ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, बेगूसराय में शराबी ने चाकू से किया हमला Crime News: तलाकशुदा पत्नी के हाथ-पैर बांधे, फिर डाल दिया तेजाब; कमरे को बाहर से बंदकर हुआ फरार छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे अधिकारी, 2 सुपारी किलरों को मौके से दबोचा प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश ने सुपौल वासियों को दी बड़ी सौगात, 300 करोड़ की 210 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की इन 14 सीटों पर बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे योगी आदित्यनाथ, विरोधियों पर भी गरजेंगे Bihar Land Survey: नौकरी छोड़ने का सिलसिला जारी...अब इस जिले के 27 सर्वे कर्मियों को राजस्व विभाग ने दिया NOC, वजह जानें.... पटना में गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का सम्मान समारोह, सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत दुर्घटना रोकने के लिए परिवहन विभाग की अनूठी पहल, सीनियर सिटीजन के वाहनों लगाया जायेगा यह स्टीकर Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा पर गवाहों को प्रभावित करने का आरोप, SC ने यूपी पुलिस से मांगी रिपोर्ट Cyber Crime News: महिला ने साइबर 'प्रेमी' के हाथों गंवाए 13.54 लाख रुपये, शातिर तक ऐसे पहुंची पुलिस
09-Jun-2024 08:05 PM
ARARIA: अररिया मुख्यालय के शिवपुरी स्थित चंद्रा चौक के पास पनोरमा ग्रुप के एस डी वाटिका परिसर में रविवार को पनोरमा ग्रुप के नये प्रौजेक्ट एस डी वाटिका की भव्य लाॅचिंग हुई। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अररिया में किफायती दरों पर हम सपनों का आशियाना देंगे।
पनोरमा ग्रुप के एस डी वाटिका के लांचिग के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुर-संग्राम के फाईनल विजेता गायक अमर आनंद और भारत की शान गायिका प्रिया राज ने गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। साथ ही एक से बढ़कर एक गाने गाकर कलाकारों ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही गजल गायिका मनिषा रानी ने भी अपनी सुर सजा कर कार्यक्रम में समा बांध दी।
पनोरमा ग्रुप के एसडी वाटिका प्रौजेक्ट के लांचिग के मौके पर घर (बुकिंग कराने) खरीदने वाले ग्राहकों के लिए पनोरमा ग्रुप ने कई ऑफर भी रखा था। वही पनोरमा ग्रुप के एस डी वाटिका प्रौजेक्ट के लांचिग के मौके पर कई ग्राहकों ने अपना घर बुकिंग करवाया। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि अररिया के लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला तो यहां भी हर ग्राहकों को किफायती दरों पर घर बनाकर देंगे।
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने प्रौजेक्ट लांचिग के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा की पनोरमा ग्रुप जिस तरह से पिछले साल 2016 से रियल ईस्टेट,शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में पनोरमा पब्लिक स्कूल,पनोरमा हाॅस्पिटल बनाकर कोशी-सीमांचल के लोगों के प्यार-आशीर्वाद के बदौलत बेहतर कार्य कर रही हैं। इसका सारा श्रेय पूर्णिया समेत कोशी-सीमांचल के लोगों को जाता हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यदि इसी तरह से हमेशा आपलोगों का आशीर्वाद-स्नेह मिलता रहा तो पूरे बिहार विशेषकर पूर्णिया,अररिया,सुपौल जिला को अपने कार्य के बदौलत एक दिन भारत के मानचित्र पर लाने के साथ-साथ महान आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की धरती को पूरे विश्व पटल पर नाम देने का कार्य करूंगा।
इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के सीईओ नंदन झा,मैनेजर रितेश झा,संजय मिश्रा,कोशी आलोक प्रौडक्शन के सुनील सुमन,रूपक सिंह,संजय अधिकारी,शिवानंद पाठक,अरूणेश झा,रमण झा,जीत,रोमा,प्रिति,नेहा,साकेत श्रीवास्तव,पी.एन झा अखिलेश समेत अन्य लोग मौजूद थे।