ब्रेकिंग न्यूज़

नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar Politics: तेजस्वी यादव का कलेजा क्यों फट रहा..? बिहार BJP ने किया खुलासा Vande metro train Bihar: बिहार को मिलेगी पहली वंदे मेट्रो, पटना से इस रूट पर दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन...PM मोदी 24 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी!

अररिया में पनोरमा SD वाटिका प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग, प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा..किफायती दरों पर देंगे आशियाना

अररिया में पनोरमा SD वाटिका प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग, प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा..किफायती दरों पर देंगे आशियाना

ARARIA: अररिया मुख्यालय के शिवपुरी स्थित चंद्रा चौक के पास पनोरमा ग्रुप के एस डी वाटिका परिसर में रविवार को पनोरमा ग्रुप के नये प्रौजेक्ट एस डी वाटिका की भव्य लाॅचिंग हुई। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अररिया में किफायती दरों पर हम सपनों का आशियाना देंगे। 


पनोरमा ग्रुप के एस डी वाटिका के लांचिग के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुर-संग्राम के फाईनल विजेता गायक अमर आनंद और भारत की शान गायिका प्रिया राज ने गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। साथ ही एक से बढ़कर एक गाने गाकर कलाकारों ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही गजल गायिका मनिषा रानी ने भी अपनी सुर सजा कर कार्यक्रम में समा बांध दी।


पनोरमा ग्रुप के एसडी वाटिका प्रौजेक्ट के लांचिग के मौके पर घर (बुकिंग कराने) खरीदने वाले ग्राहकों के लिए पनोरमा ग्रुप ने कई ऑफर भी रखा था। वही पनोरमा ग्रुप के एस डी वाटिका प्रौजेक्ट के लांचिग के मौके पर कई ग्राहकों ने अपना घर बुकिंग करवाया। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि अररिया के लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला तो यहां भी हर ग्राहकों को किफायती दरों पर घर बनाकर देंगे।


पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने प्रौजेक्ट लांचिग के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा की पनोरमा ग्रुप जिस तरह से पिछले साल 2016 से रियल ईस्टेट,शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में पनोरमा पब्लिक स्कूल,पनोरमा हाॅस्पिटल बनाकर कोशी-सीमांचल के लोगों के प्यार-आशीर्वाद के बदौलत बेहतर कार्य कर रही हैं। इसका सारा श्रेय पूर्णिया समेत कोशी-सीमांचल के लोगों को जाता हैं।


उन्होंने आगे कहा कि यदि इसी तरह से हमेशा आपलोगों का आशीर्वाद-स्नेह मिलता रहा तो पूरे बिहार विशेषकर पूर्णिया,अररिया,सुपौल जिला को अपने कार्य के बदौलत एक दिन भारत के मानचित्र पर लाने के साथ-साथ महान आंचलिक कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की धरती को पूरे विश्व पटल पर नाम देने का कार्य करूंगा।


इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के सीईओ नंदन झा,मैनेजर रितेश झा,संजय मिश्रा,कोशी आलोक प्रौडक्शन के सुनील सुमन,रूपक सिंह,संजय अधिकारी,शिवानंद पाठक,अरूणेश झा,रमण झा,जीत,रोमा,प्रिति,नेहा,साकेत श्रीवास्तव,पी.एन झा अखिलेश समेत अन्य लोग मौजूद थे।