अररिया का मोस्ट वांटेड सहित 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

अररिया का मोस्ट वांटेड सहित 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

ARARIA: अररिया का मोस्ट वांटेड टॉप टेन अपराधी राजेश कुमार मंडल समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पिस्टल बरामद किया गया है। लूट समेत अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। अररिया एसपी अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस की इस सफलता की जानकारी दी। 


अररिया पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधी में शामिल अभियुक्त राजेश कुमार मंडल को एक देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। राजेश कुमार मंडल के अलावा अन्य दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन अपराधियों पर जिले के विभिन्न थाना में कांड दर्ज है और लंबे अरसे से पुलिस को इनकी तलाश थी. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देशी पिस्तौल एक खोखा एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है।