'अराजक लोगों को पास ना दें सांसद ...', लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह .... MP को सावधानी बरतने की जरूरत; स्पीकर ने कहा हो रहा एक्शन

'अराजक लोगों को पास ना दें सांसद ...', लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह ....   MP को सावधानी बरतने की जरूरत; स्पीकर ने कहा हो रहा एक्शन

DESK : संसद के शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन है। आज शीतकालीन सत्र में कुछ नए बिल भी पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही लोकसभा में नए क्रिमिनल बिल पर भी बहस होगी। ऐसे में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही संसद की सुरक्षा में चूक मामले में काफी हंगामा हुआ है। ऐसे में देश के रक्षा मंत्री ने सांसदों को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि - बिना जान पहचान के किसी को भी पास निर्गत नहीं करें। 


वहीं, सदन की सुरक्षा मामले में अपनी बात को रखते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि - हम ने सभी ने इस घटना की निंदा की है। स्पीकर ने इस मामले का संज्ञान लिया है। हमें इस बारे में सावधान रहना होगा कि हम किसके पास जारी करते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि - सांसद किसी भी अराजक लोगों को पास ना दें।सभी सांसदों को सावधानी बरतने की जरूरत है कि हम ऐसे लोगों को पास न दें, जो भवन के अंदर अराजकता पैदा कर दे।


 आपने तुरंत संज्ञान लेकर जांच का आदेश दिए हैं। अन्य जो कदम उठाने चाहिए, वे भी उठाए जाएंगे। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो. हमें घटना की निंदा करनी चाहिए. अब सदन के अंदर अराजक स्थिति पैदा करने का कोई औचित्य नहीं है। उसके बाद  लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को फिलहाल 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 


इसके साथ ही संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। वहीं, विपक्षी सांसदों ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से सदन में अराजकता न फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कल की जो घटना है, वो लोकसभा सचिवालय की जिम्मेदारी है। लोकसभा अध्यक्ष के नाते मेरी जिम्मेदारी है। मैं आपके साथ बैठकर चर्चा करूंगा। कल भी चर्चा की थी। फिर चर्चा करेंगे।  इससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है। ओम बिरला ने कहा, सचिवालय के काम में हस्तक्षेप नहीं करती सरकार, ना हम करने देंगे