बिहार : शादी समारोह से डांस कर लौट रही थी नर्तकी, सुबह-सुबह अपराधियों ने मार दी गोली

1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Jan 2022 09:57:44 AM IST

बिहार : शादी समारोह से डांस कर लौट रही थी नर्तकी, सुबह-सुबह अपराधियों ने मार दी गोली

- फ़ोटो

ARRAH : भोजपुर में अपराधियों से अहले सुबह ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. शादी समारोह से प्रोग्राम कर लौट रही नर्तकी पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली चला दी. हमलावर एक बाइक पर दो की संख्या में थे. नर्तकी 18 वर्षीय  संजना कुमारी पीरो थाना क्षेत्र के देवचंदा बाल गांव निवासी रामजी राम की पुत्री है. 


गोली दाएं पैर में घुटने पर लगी है, जो अंदर फंसी हुई है. नर्तकी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया लाया गया है. उसका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वारदात को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही.


घायल नर्तकी चरपोखरी के नेता नाच कंपनी में प्रोग्राम करती हैं. नर्तकी के जीजा राहुल कुमार ने बताया कि वह गुरुवार शाम सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर गांव में एक शादी समारोह में प्रोग्राम करने चार अन्य नर्तकि‍यों के साथ गई थी. वहां प्रोग्राम खत्‍म होने पर शुक्रवार की सुबह छह बजे गाड़ी से वापस लौट रही थी. 


इसी दौरान चरपोखरी के बरनी मोड़ पर ही दो हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोकवाई. इसके बाद गाड़ी के शीशे पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इसमें एक गोली संजना कुमारी के दाएं पैर में लग गई. वहां चीख-पुकार मच गई. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. इसके बाद आनन-फानन में जख्‍मी नर्तकी को अस्‍पताल पहुंचाया गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.


परिजनों के मुताबिक दोनों आरोपी का रास्ते से आने-जाने वाले राहगीरों से बाइक और पैसा छीनने का काम करते हैं. उन्होंने आरा के जीरो माइल निवासी टोनी और रोहित कुमार नामक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.