ब्रेकिंग न्यूज़

NAWADA: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर एक्शन, थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग: गोली लगने से दुल्हन के फुफेरे भाई की दर्दनाक मौत बिहार फ़िल्म सिटी परियोजना में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अहम बैठक पश्चिम चंपारण में 2 नाव की टक्कर: गंडक नदी में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 2 बच्चियां लापता GOPALGANJ: भाजपा नेता की पत्नी को मिली धमकी, BJP MLC गप्पू सिंह पर गंभीर आरोप Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Bihar News: बिहार में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, राज्य के इन फार्मर्स को मिलेगा बड़ा फायदा सुपौल के पिपरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सड़क पर उतरे लोगों ने किया प्रदर्शन Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश Bihar News: बिहार में BSRTC के बेड़े में बढ़ेगी CNG बसों की संख्या, परिवहन विभाग की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश

आरा में युवक का अपहरण, चार घंटे के भीतर बेहोशी की हालत में पुलिस ने किया बरामद

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sat, 06 Aug 2022 10:02:46 PM IST

आरा में युवक का अपहरण, चार घंटे के भीतर बेहोशी की हालत में पुलिस ने किया बरामद

- फ़ोटो

ARRAH: आरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार घंटे के भीतर उसे बेहोशी के हालत में युवक को बरामद कर लिया। 


आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढनी मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। अपहरण की घटना के पूर्व युवक द्वारा तत्परता दिखाते हुए मोबाइल पर अपने बड़े भाई से घटना की पूरी सूचना दे दी। जानकारी पाते ही बिना समय गवाए बड़े भाई रवि कुमार मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर भाई को ना पाकर घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दिया। 


सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए खोजबीन में जुट गई।तब एएसपी हिमांशु दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।बाद में उदवंतनगर थाने में बैठकर परिजनों एवम जान पहचान वालों विशेषकर दोस्तों से सघन पूछताछ की। मोबाइल लोकेशन के आधार कर महज चार घंटे के भीतर ही युवक को बेहोशी के हालत में खोज निकाला।


मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी संजय कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार घर से चावल बिक्री करने के लिए परिजनों को जानकारी देकर कसाप गया था।बिक्री कर जब युवक घर लौट रहा था तभी सुढनी मोड़ के पुल के समीप पहुंचते ही बदमाशों ने जबरन बाइक घेर लिया। युवक ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल से अपने बड़े भाई को सूचना दी।


जानकारी मिलते ही बड़ा भाई घटना स्थल पर पहुंचा तो बाइक व चप्पल देख हैरान रह गया। तुरंत उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर चार घण्टे की भीतर युवक को बेहोशी के हालत में बरामद कर लिया। युवक बेहोश था उसके नाक से खून निकल रहा था। एएसपी हिमांशु जल्द से जल्द बेहतर इलाज के लिए जीरो माइल स्थित निजी अस्पताल में युवक को भर्ती कराया। इस सम्बंध में फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। युवक के बरामद होने से परिजनों ने राहत की सांस ली है।