आरा में स्कूलों का टाइम टेबल बदला, ठंड के कारण डीएम ने दिए आदेश

आरा में स्कूलों का टाइम टेबल बदला, ठंड के कारण डीएम ने दिए आदेश

ARA : बढ़ती सर्दी का असर राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. अचानक मौसम में बदलाव के कारण ठंड बढ़ गई है. ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के कारण भोजपुर जिलाधिकारी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किये हैं. 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा. 


डीएम के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रधान को निर्देश दिया है. यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से सभी प्राथमिक विद्यालयों, उच्च माध्यमिक स्तरीय विद्यालयों, स्थापना से अनुमति प्राप्त विद्यालयों, अल्पसंख्यक, मदरसा, संस्कृत, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं निजी विद्यालय पर लागू है. 


ठंड के बढ़ने से लोगों को सुबह में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सभी स्कूलों के खुल जाने से सबसे ज्यादा कठिनाई सुबह में स्कूल जाने वाले छोटे -छोटे बच्चों को हो रही है. परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने स्कूलों की समयसारिणी में बदलाव का आदेश दिया है.