आरा में दिनदहाड़े सरकारी स्कूल के टीचर को मारी गोली , जांच में जुटी पुलिस

आरा में दिनदहाड़े सरकारी स्कूल के टीचर को मारी गोली , जांच में जुटी पुलिस

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 

घटना अगिआवं बाजार थाना के खन्नी कला गांव की है, जहां अपराधियों ने सरकारी स्कूल के शिक्षक को गोली मार दी है.  जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. गंभीर रुप से घायल शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय,गोवर्धन टोला में  पदस्थापित शिक्षक अभिषेक कुमार घर से बाहर जा रहे थे. तभी पहले से ही घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने दो गोली मारी और फरार हो गए. गंभीर रुप से घायल शिक्षक का इलाज जारी है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.