आरा में सुबह-सवेरे युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत

आरा में सुबह-सवेरे युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत

ARA : इस वक़्त की बड़ी खबर भोजपुर जिले के आरा से सामने आ रही है जहां सुबह सवेरे बेखुअफ़ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. गोली लगने के बाद गंभीर स्थिति में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इधर घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. 


घटना नगर थाना क्षेत्र के बांस टाल मोड़ के पास की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, एक युवक सुबह-सवेरे मछली मारकर बेचने बाजार जा रहा था तभी कुछ बदमाशों ने उसे सरेराह घेर लिया और उसे गोली मार दी. गोली युवक के पैर में जा लगी जिसके बाद वह वहीं गिर गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. 


मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार, मामला आपसी विवाद का लग रहा है. पुलिस ने कहा कि युवक के बयान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.