ARA : इस वक़्त की बड़ी खबर भोजपुर जिले से सामने आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को सुबह-सवेरे गोली मार दी है. गोली लगने से बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. घटना संदेश थाना के खंडोल गांव की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, एक 70 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर के आंगन में सो रहे थे तभी कूच हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज़ सुनकर जब परिजन घर से बाहर निकले तो बुजुर्ग को जख्मी पाया. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है.
इधर मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है. फिलहाल बुजुर्ग को गोली किन कारणों से मारी गई इस बात का भी अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. परिजन के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.