ARRAH : आरा से बड़ी खबर आ रही है। आरा में एक शख्स का मर्डर कर दिया गया है। शराब माफिया ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
कोईलवर थाना क्षेत्र को कोईलवर के वार्ड नंबर सात के बालू घाट पर वारदात को अंजाम दिया गया है। शराब बेचने का वरोध करने पर एक सब्जी व्यवसायी को शराब माफियाओं ने चाकू मार दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
सब्जी व्यवसायी की मौत के बाद इलाके के व्यवसायियों में आक्रोश है। वहीं इस बीच वारदात को अंजाम देने वाले शराब माफिया फरार हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।