Bihar News: बिहार में यहां 2 बच्चों की डूबने से मौत, मातम में तब्दील हुई मुंडन की खुशियां Bihar Election 2025: मतदान से पहले डिस्पैच सेंटर से बूथ तक EVM की कैसे होती है निगरानी? जानें पूरी डिटेल Bihar Election : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, DGP को CEC का कड़ा निर्देश ,कहा - तत्काल लें इस मामले में एक्शन रातों-रात सब्जीवाला बन गया करोड़पति: 11 करोड़ की लगी लॉटरी, एक हजार रुपये उधार देने वाले दोस्त को अब देगा एक करोड़ रुपये Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़,कहा - तेजस्वी और लालू को इससे ही मिल गया संकेत; जंगलराज वाले का रिपोर्ट जीरो Bihar Election : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला,कहा -RJD के गुंडे ने किया है ऐसा काम, SP हैं कायर; अब होगा बुलडोजर एक्शन Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह?
1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 May 2021 09:35:42 PM IST
- फ़ोटो
ARA : बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन को इसे सख्ती से लागू करने का आदेश दिया गया है. लेकिन कई लोग इसे मानने को तैयार नहीं हैं. ताजा मामला भोजपुर जिले का है, जहां लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने पहुंची पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. उन्होंने पुलसीवालों को लाठी-डंडे और बांस से पीटा. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
पुलिस की पिटाई का वीडियो आरा में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भोजपुर जिले के हसन बाजार थाना क्षेत्र का है. वायरल वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडे के साथ दिख रहे हैं. पुलिसवालों का कॉलर पकड़ उनके साथ बदतमीजी और मारपीट करते दिख रहे हैं. जानकारी मिली है कि भोजपुर पुलिस की टीम हसन बाजार में निकली थी और भीड़भाड़ देखकर लोगों को घर जाने की अपील कर रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक दो लोगों को डंडे से पिटाई कर दी, जिसे देखकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और बांसम, बल्ला और डंडे से एकाएक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक लोगों ने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी, जिसको लेकर अफरा-तफरी मच गई.

इस घटना का वीडियो और तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह से लॉक डाउन का पालन कराने निकले पुलिसकर्मियों पर लोग डंडे से प्रहार कर रहे हैं. भोजपुर जिले से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने निकले पुलिसकर्मियों पर यह हमला कतई उचित नहीं है. क्योंकि वह हमारे और हमारे समाज की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर सड़कों पर उतर कर लोगों से अपने घर में रहने की अपील कर रहे हैं. फिर भी लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. लोग कोरोना वारियर्स पर ही हमला कर दे रहे हैं.
इस घटना के संदर्भ में बातचीत के क्रम में भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह कानूनन जुर्म है. वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हो कि राज्य सरकार ने आज से 15 मई तक 10 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. घूमने फिरने निकलने समेत धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. साथ ही सरकार और प्रशासन लोगों से ज्यादा से ज्यादा घर में रहने की अपील कर रहा है.