बेटे की बर्बर पुलिस पिटाई पर विरोध जताया तो पप्पू यादव की पार्टी नेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल, लाद दिये गये कई संगीन आऱोप

बेटे की बर्बर पुलिस पिटाई पर विरोध जताया तो पप्पू यादव की पार्टी नेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल, लाद दिये गये कई संगीन आऱोप

ARA : आऱा के हसन बाजार ओपी में अपने बेटे की बर्बर पुलिस पिटाई का विरोध जताने पहुंचे पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष को पुलिस ने संगीन आरोपों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जन अधिकार पार्टी यानि जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ यादव चीख चीख कर कह रहे थे कि पुलिस ने उनके बेटे की बर्बर तरीके से पिटाई कर दी थी. इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने वे खुद पुलिस थाने में गये थे. लेकिन पुलिस की प्राथमिकी कह रही है कि जब पुलिस टीम लॉकडाउन लगाने के लिए गश्ती कर रही थी तो काशीनाथ यादव, उनके बेटे औऱ दूसरे समर्थकों ने जानलेवा हमला कर दिया. 


जाप के नेता को भेजा जेल

भोजपुर की पीरो थाने के हसन बाजार ओपी में पुलिस के ASI  सुभाषचंद्र के बयान पर पुलिस ने खुद एक मामला दर्ज किया है. इस प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस जब गश्ती कर रही थी तो हसन बाजार में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समीप बिना मास्क के बड़ी संख्या में भीड़ जमा हुई नजर आयी. पुलिस की टीम ने जब भीड़ में शामिल लोगों को सड़क पर घूमने से मना किया तो उन लोगों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया. पुलिस की प्राथमिकी के मुताबिक जाप नेता काशीनाथ यादव, उनके बेटों औऱ दूसरे लोगों ने लाठी-डंडे औऱ रॉड से पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस टीम के साथ जमकर मारपीट किया. इस मामले में काशीनाथ यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. 

असली कहानी कुछ औऱ

भोजपुर जिले के हसन बाजार के लोगों ने कुछ अलग ही कहानी बतायी है. उनके मुताबिक गुरूवार की सुबह पुलिस ने काशीनाथ यादव के बेटे गुड्डू सिंह की जमकर पिटाई कर दी थी. राज्य सरकार ने लोगों को जरूरी सामान की खरीददारी के लिए दिन के 11 बजे तक बाजार में जाने की इजाजत दी है लेकिन पुलिस ने समय सीमा खत्म होने से पहले ही गुड्डू सिंह की पिटाई कर दी. अपने बेटे की पिटाई की खबर मिलने के बाद काशीनाथ यादव खुद हसन बाजार ओपी में शिकायत लेकर गये थे. वहां न सिर्फ उनकी जमकर पिटाई की गयी बल्कि प्राथमिकी दर्ज कर जेल भी भेज दिया गया. 

जाप नेता की गिरफ्तारी के बाद हसन बाजार इलाके में आक्रोश है. जाप समेत दूसरी पार्टियों के नेताओं ने भी हसन बाजार ओपी के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. माले ने इसे अन्याय की पराकाष्ठा बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.