ARA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने एक स्टूडेंट का मर्डर कर दिया है. अपराधी युवक को सरेआम गोली मारकर मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
वारदात भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना इलाके की है. जहां भलुहीपुर में अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक स्टूडेंट की पहचान गौसगंज मोहल्ले का रहने वाला विशाल कुमार के रूप में की गई है. जिसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है.