ARA : भोजपुर में अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के गड़हनी थाना इलाके के कुरकुरी गांव की है. जहां अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान किरण देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि महिला के सिर में गोली मारी गई है. मृतक महिला के पति सत्य कुमार उर्फ बिगू के बयान पर एक नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचे आरा डीएसपी अजय कुमार मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. गड़हनी थाना प्रभारी मोहम्मद साजिद हुसैन ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है. गड़हनी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.