ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत बिहार में 146 नए e-PACS घोषित, अब राज्य में कुल 1992 पैक्स डिजिटल प्रणाली से जुड़े Bihar Crime News: बिहार के दारोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों को अरेस्ट करने का आदेश, कोर्ट ने क्यों अपना लिया सख्त रूख? Bihar Crime News: बिहार के दारोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों को अरेस्ट करने का आदेश, कोर्ट ने क्यों अपना लिया सख्त रूख?

आरा में लूटपाट के दौरान मर्डर, लॉकडाउन में अपराधियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 Aug 2020 01:57:37 PM IST

आरा में लूटपाट के दौरान मर्डर, लॉकडाउन में अपराधियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम

- फ़ोटो

ARA :  बिहार में कोरोना काल में भी तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच आरा में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। भोजपुर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


वारदात भोजपुर जिले के चांदी थाना इलाके की है। जहां खनगांव मोड़ के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति की पहचान बुटन कुमार उर्फ इंद्रजीत कुमार (25) के रूप में की गई है, जो सीवान जिले में नबीगंज थाना इलाके के किशनपुरा गांव के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद का बेटा बताया जा रहा है। मृतक बुटन उर्फ इंद्रजीत पेशे से एक सब्जी विक्रेता बताया जा रहा है।


वारदात के समय बुटन के साथ मौजूद पिकअप वैन के ड्राइवर ने बताया कि ये दोनों सीवान से रोहतास जिले के कच्छवां बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। जब देर रात पीकअप पर सभी लोड कर दोनों वापस लौट रहे थे। इस दौरान खनगांव मोड़ के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। वे लोग गाड़ी रोककर पैसे की मांग करने लगे। जब उन्होंने लूटपाट का विरोध किया तो वे लोग मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान ही उन्होंने बुटन को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।


ड्राइवर ने आगे बताया कि उसने बुटन के घर फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही आरा सदर अस्पताल पहुंचे मृतक बुटन के पिता सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बुटन अक्सर सब्जी खरीदने रोहतास के कच्छवां बाजार में जाया करता था। बीते दिन भी सुबह 11 बजे के करीब वह सीवान से निकला था। देर रात ड्राइवर ने फोन कर सूचना दी कि ऐसी घटना हुई है। उधर मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।


वहीं दूसरी ओर, वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची भोजपुर पुलिस की टीम इस मामले की छानबीन में जुट गई है। चांदी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गोली लगने के बाद बुटन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल में भेजा है। इस मामले की छानबीन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।