1st Bihar Published by: K.K SINGH Updated Thu, 25 Mar 2021 07:56:22 AM IST
- फ़ोटो
ARA: इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
ताजा मामला जगदीशपुर के इसाढ़ी बाजार की है, जहां अपराधियों ने देर रात लोजपा के महासचिव प्रेमचंद्र यादव को गोली मार दी है. गंभीर रुप से घायल लोजपा नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लोजपा नेता प्रेमचंद्र यादव बुधवार की देर रात जगदीशपुर के इसाढ़ी बाजार से अपने घर कुसमा गांव जा रहे थे. तभी रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. लोजपा नेता के होश में आते ही उनका भी बयान लिया जाएगा और फिर उसके आधार पर जांच की जाएगी.