आरा में मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

आरा में मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर आरा से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने एक एक शख्स को गोली मारी है. जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात भोजपुर जिले के आरा नगर थाना इलाके की है. जहां गौसगंज इलाके में अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान मिथुन कुमार के रूप में की गई है. जो किशोर पासवान का बबेटा बताया जा रहा है.


भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने फर्स्ट बिहार झारखंड को बताया कि आपसी विवाद ने इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस तीमन मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.