BHOJPUR : बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. भोजपुर जिले में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर जिले से सामने आ रही है. दो लोगों की हत्या की बात सामने आई है, जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है, जहां बकरी गांव में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फ़ैल गई है. उदवंतनगर थानेदार के मुताबिक मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 'साइको किलर' ने खेत में बुजुर्ग की हत्या कर दी और वहीं पर उनकी डेड बॉडी को सूखे पत्तों से जलाने लगा. इस दौरान ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो वे दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे.
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त 'साइको किलर' को दबोच लिया और उसे आग के हवाले कर दिया. उदवंतनगर थानेदार ने फर्स्ट बिहार झारखंड को फोन पर जानकारी दी कि आग से जलाकर अज्ञात लोगों ने 'साइको किलर' को मार डाला. जब पुलिस वहां पहुंची तो दोनों की डेड बॉडी एक साथ महज 50 मीटर की दूरी पर पाई गई.
इस डबल हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 'साइको किलर' की पहचान मुनटुन यादव उर्फ़ पगला के रूप में की गई है. जबकि जिस बुजुर्ग को मुनटुन ने मारा, उनकी पहचान डिग्री यादव के रूप में की गई है. पुलिस डिग्री यादव की उम्र तक़रीबन 70 साल बता रही है.