ARA : भोजपुर जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. बदमाशों ने इतनी फायरिंग की कि गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. घटनास्थल से 2 दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किये गए हैं. पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई.
घटना भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड का है, जहां सिन्हा आउट पोस्ट के मौजमपुर गांव में दो पक्षों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं. हालांकि गनीमत ये है कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई हताहत नहीं हुई. घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में लड़ाई हुई थी. तू-तू मैं-मैं होने के बाद मामला गालीगलौज और भी गोलीबारी तक पहुंच गया. दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची सिन्हा ओपी की टीम ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. सिन्हा ओपी के प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 21 जिंदा कारतूस, 6 खोखा और एक बाइक बरामद किया है. एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान अजय सिंह के रूप में की गई है. वह मौजमपुर गांव का ही रहने वाला बताया जा रहा है.
उन्होंने आगे जानकारी दी कि इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिए गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.