ARA : बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुर जिले के सभी सातों विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो गई. चुनाव में मतदान के बाद से एक बार फिर भोजपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन जिले में लगातार गोलीबारी और मर्डर की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार को एक बार फिर से भोजपुर जिला गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा.
ताजा मामला भोजपुर जिले के इमादपुर थाना इलाके का है, जहां इमादपुर-बिहटा बालू घाट पर आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोलाबारी हुई. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से लगभग 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई है. बताया जा रहा है कि लगभग 2 दर्जन राउंड गोलियां चली हैं. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है.
इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची भोजपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इमादपुर थाना की ओर से बताया जा रहा है कि अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के मूल कारणों के बारे में फिलहाल पता लगाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.