ARA : इस वक्त एक ताजा खबर आरा से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. क्रिकेट खेल कर घर लौट रहे युवक को हथियारबंद बदमाशों ने निशाना बनाया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात आरा नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके की है, जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. पूर्व के विवाद को लेकर उत्तम राय (25) को गोली मारने की बात सामने आ रही है. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, उसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि सरस्वती पूजा के दौरान किसी बात को लेकर युवक के साथ विवाद हुआ था. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई है. फिलहाल डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. भोजपुर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.