आरा में किडनैप कर आशिक का मर्डर, वेलेंटाइन डे के दिन से था गायब

आरा में किडनैप कर आशिक का मर्डर, वेलेंटाइन डे के दिन से था गायब

ARA : प्रेम-प्रसंग में एक लड़के की हत्या हो गई है. मामला आरा जिले का है. जहां युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. युवक का किडनैप कर हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस ने जमीन के अंदर से युवक की डेड बॉडी को निकाला है. इस घटना की छानबीन की जा रही है. 


वारदात भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल की है. जहां आयर  थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव में नहर किनारे से एक युवक की डेड बॉडी मिली है. बताया जा रहा है कि लव अफेयर के मामले में युवक की हत्या की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक वेलेंटाइन डे के दिन से ही युवक गायब था. मृतक की पहचान पिंटू बैठा के बेटे अंकित कुमार के रूप में की गई है. इसकी उम्र 15 साल बताई जा रही है. जो अभी 9th में पढ़ाई कर रहा था.


मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने बताया कि युवक 3 दिनों से गायब था.  परिजनों की ओर से शिकायत की गई थी. पुलिस युवक को ढूंढने में लगी हुई थी. गला दबाकर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस ने उसकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है. भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.