आरा में भारी बवाल: हत्या के आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम पर फायरिंग, पथराव में कई घायल

आरा में भारी बवाल: हत्या के आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम पर फायरिंग, पथराव में कई घायल

ARA : भोजपुर जिले से इस वक्त की बड़ी और ताजा खबर सामने आ रही है. हत्या के आरोपी को पकड़ने गई DIU और नगर थाना पुलिस पर फायरिंग और पथराव की घटना हुई है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. 


घटना आरा शहर के नगर थाना इलाके की है, जहां  इब्राहिम नगर इलाके में पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. हत्यारोपित को पकड़ने गई डीआईयू और नगर थाना की टीम पर फायरिंग की गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम बीते 30 मई को चिमनी भट्ठे के मैनेजर की हत्या के आरोपी को पकड़ने गई थी. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया. 


पुलिस के ऊपर पथराव करने की भी बात सामने आ रही है. इस हमले में 2-3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इन्हें चोटे आई हैं. बताया जा रहा है कि महिलाओं ने भी पुलिस को निशाना बनाया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है. पुलिस टीम इलाके में कैंप कर रही है.