ARA : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस नकेल कसने में पूरी तरह फेल है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां भाई ने ही भाई को गोली मार दी. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के अगियांव थाना इलाके की है. जहां लहठान गांव में आपसी विवाद को लेकर भाई ने ही भाई को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट के दौरान गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. गोली लगने के कारण व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. पिरो अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे आरा सदर हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
अगियांव थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद में गोली मारी गई है. उन्होंने बताया कि धानु सिंह और बीरेंद्र सिंह के बीच आपसी विवाद हुआ था. इस मामूली से विवाद में चचेरे भाई ने ही भाई को गोली मार दी. मारपीट में भी एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. जिसके सिर में छोट लगी है. दोनों को आरा इलाज के लिए भेजा गया है.