आरा में अवैध संबंध को लेकर प्रोफेसर के बेटे की हत्या, अपराधियों ने मारी गोली

आरा में अवैध संबंध को लेकर प्रोफेसर के बेटे की हत्या, अपराधियों ने मारी गोली

ARA :  भोजपुर जिले के सहार थाना इलाके में हुए नीतीश उर्फ छोटू राय की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. प्रोफेसर संजय राय के बेटे की हत्या के मामले में राज से पर्दा उठ गया है. अवैध संबंध के विरोध को लेकर इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य अपराधी की तलाश जारी है. 


घटना भोजपुर जिले के सहार थाना का है. जहां पेरहाप गांव के रहने वाले प्रोफेसर संजय राय के बेटे नीतीश उर्फ छोटू राय की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंध के विरोध को लेकर नीतीश उर्फ छोटू राय का मर्डर किया गया था. पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के बिंदौल गांव निवासी चुल्लू उर्फ चुल्लू बाबा ने अपने साथियों के साथ मिलकर नीतीश को गोली मारी थी. पुलिस ने हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. 


भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि अवैध संबंध का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में पेरहाप निवासी स्व.बरुण राय की पत्नी इंदु देवी और पुत्री खुशबू कुमारी को गिरफ्तार किया गया है.  जबकि, मुख्य आरोपितों की तलाश जारी है.  मृतक 26 वर्षीय नीतीश उर्फ छोटू राय पेरहाप निवासी प्रोफेसर संजय राय का पुत्र था.


शुक्रवार को हुई इस घटना में देसी कट्टा और पाइप गन का इस्तेमाल किया गया था. संजय राय ने भी संबंधित थाना में मां-बेटी समेत चुल्लू बाबा के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.  जिसके आधार पर पुलिस ने एक महिला और एक युवती समेत चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.  पुलिस ने मां-बेटी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.  पुलिस अवैध संबंध के अलावा मठिया से जुड़े विवाद को लेकर भी अलग से छानबीन कर रही है.